रोटरी चाणक्या ने स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 28 जून ::

कुरथौल के फुलझड़ी गार्डन स्थित संस्कार शाला में रोटरी चाणक्या की ओर से मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया।‌ रोटरी चाणक्या द्वारा संस्कारशाला कैंपस में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुरथौल, मध्य विद्यालय सिपारा, परसा बाजार, दरियापुर,यादव चक एवं कई अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले 100 बच्चों ने एवं अभिभावकों ने भाग लिया।

उक्त कार्यक्रम में रोटेरियन डॉ नम्रता आनंद द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी बातें बताई गई। कोरोनावायरस से कैसे हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं, इस संबंध में भी बातें कही गई। साथ ही योगा और प्राणायाम के द्वारा कैसे हम लोग अपने जीवन को संयमित रखकर अपने बहुमूल्य जीवन को बचा सकते हैं यह भी बताया गया।जागरूकता संबंधी बातों के बाद रोटेरियन समाजसेवी, शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद एवं समाजसेवी चुन्नू सिंह कुरथौल के पूर्व मुखिया हंस कुमार हंस द्वारा बच्चों को मास्क और सैनिटाइजर दिया गया। नम्रता ने कहा कि रोटरी एक नई थीम पर काम कर रही है। जिसको रोटेरियन नम्रता आनंद ने बच्चों को समझाया, कि अगर हम अपने खाने पीने में प्रतिदिन एक चम्मच तेल, एक चम्मच चीनी, और एक चम्मच नमक की मात्रा कम कर दें तो हम सब पूर्णता स्वस्थ रह सकते हैं और कोई भी बीमारी हमें परेशान नहीं कर सकेगी।

कार्यक्रम की संयोजिका रोटेरियन सोनल जैन के प्रयास से आज का यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दी और वादा किया कि आने वाले टाइम में भी हम सब आप सभी बच्चों के लिए बहुत काम करेंगे। रोटरी चाणक्या के अध्यक्ष आशीष बंका एवं रोटरी चाणक्या के सचिव संदीप चौधरी के कुशल कार्यकाल में रोटरी चाणक्या ने कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें आज का स्वास्थ्य जागरूकता अभियान भी काफी महत्वपूर्ण रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *