ताजाखबरबिहार के ताजा खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

आरजेडी ने की कार्रवाई, पूर्व विधायक मुद्रिका राय सहित 11 नेताओं को पार्टी से निकाला

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) परिणाम के बाद आरजेडी (RJD) भितरघात करने वाले नेताओं के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है. आरजेडी (RJD) ने पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय (Mudrika Prasad Rai) सहित 11 नेताओं को पार्टी से छह साल के लिये बाहर निकाल दिया है. समीक्षा बैठक के बाद इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है.
जिन 11 नेताओं को पार्टी से निष्काषित किया गया है, उनमें दरभंगा के आरजेडी जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय (Mudrika Prasad Rai), तरैया प्रखंड अध्यक्ष वीर बहादुर राय, इसुआपुर प्रखंड अध्यक्ष मंजूर हसन उर्फ बबलू, रिविलगंज प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राय, रिविलगंज के नगर अध्यक्ष रंजीत राय, जिला महासचिव सुमन राय, युवा आरजेडी के सुनील कुमार राय, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम पुकार महतो, एस-एसटी प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव शिवप्रसाद मांझी, पानापुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव और तरैया विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मिथलेश राय शामिल हैं.
इन नेताओं पर विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ जाने और पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने का भी आरोप है. बता दें कि आरजेडी (RJD) विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद समीक्षा बैठक कर रही है. पार्टी लगातार ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button