लौरिया में सब्जी व्यवसायियों से मिल स्थाई सब्जी मंडी हेतु अधिकारियों से निवेदन किया….. एपी पाठक
भारत सरकार के पूर्व ADG और बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक श्री अजय प्रकाश पाठक ने लौरिया के सब्जी व्यवसायियों से मिलकर उनके लिए स्थाई सब्जी मंडी निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों से बात किया जिससे सब्जी व्यवसायियों को अपार हर्ष है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का हल हो जाएगा।
आपको बताते चले की लौरिया में स्थाई मंडी नहीं होने से ग्राहकों को सस्ती और अच्छी सब्जी नहीं मिलती तथा छोटे छोटे सब्जी व्यवसायियों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है और शोहदे लोग सब्जी विक्रेताओ का शोषण भी करते हैं।
जगह जगह ,अलग अलग मौखिक चुंगी भी देनी पड़ती है और तो और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी कोई नहीं लेता।
बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक ने एक आंकड़ा के तहत बताया कि लौरिया में स्थायी सब्जी मंडी नहीं होने से शादियों या कोई त्योहारों में 75 प्रतिशत लोगों को बेत्तिया और नरकटियागंज से सब्जियां मंगाई जाती है जिसकी माल धुलाई ज्यादा लगती है।
और सब्जी उत्पादक किसान भी अपनी सब्जी फसल को निश्चित बाजार नहीं होने से भंडारण भी नहीं कर पाते और उनकी सब्जियां सड़ भी जाती है।
उन्होंने कहा कि सरकार को और स्थनीय बुद्धिजीवियों को आगे आकर स्थाई सब्जी मंडी निर्माण हेतु पहल करनी चाहिए।
इसी क्रम में पाठक जी ने आज सब्जी विक्रेताओं के निवेदन पर सब्जी मंडी हेतु सरकार के अधिकारियों से बात किया।
यह सर्व विदित है कि बाबु धाम ट्रस्ट पिछले एक दशक से ज्यादा समय से सब्जी उत्पादक किसानों के लिए भी काम करते आ रही है।