रेलवे यात्रा के दौरान यात्रियों के टिकट नहीं चेक करेंगे रेलवे पुलिस, आइए जानते है टिकट चेकिंग नियम

राकेश कुमार, जनपथ न्यूज
अगस्त 6, 2021

आप सभी ने कभी ना कभी जीवन में ट्रेन में सफर जरूर किया होगा। क्या आपको इस बात की जानकारी है कि ट्रेन में यात्रा के दौरान आपकी टिकट कौन-कौन चेक कर सकता है। अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता हैं कि टिकट चेक करने के क्या नियम है। यह बहुत आम नजारा है कि चलती ट्रेन या फिर प्लेटफार्म पर RPF यात्रियों की टिकट चेक कर रहे होते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि यह नियमों के खिलाफ है। रेलवे में यह अधिकार सिर्फ TTE के पास ही है। केवल TTE ही रेलवे यात्रियों की टिकट चेक कर सकता है।
कई बार यात्री बेटिकट ही ट्रेन पर चढ़ जाते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए। लेकिन, अगर ऐसा किसी ने किया भी है तो उसे जुर्माना लगाने की पावर सिर्फ टिकट चेकिंग स्टाफ के पास ही है। अगर जल्दबाजी में टिकट लेना भूल गए हैं तो TTE से बात करें और अधिकृत टिकट बनवा लें। आए दिन यह देखने को मिलता है कि कई बार RPF के पुलिसकर्मी आपका टिकट चेक करने लगते हैं और टिकट ना होने पर धमकाने और उगाही जैसी घटना सामने आती रहती है।

 

अगर आपके साथ भी ऐसी कोई घटना होती है तो डरकर पैसे देने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले TTE की मदद से एक अधिकृत टिकट बनवा लें और इस घटना की शिकायत उसके वरिष्ठ अधिकारी से करें। रेलवे के नियम के अनुसार अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता पकड़ा गया तो उसे खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे सस्पेंड तक किया जा सकता है। केवल मजिस्ट्रेट छापे के दौरान ही पुलिस टिकट चेक करने में मदद कर सकती है लेकिन, उस दौरान भी जुर्माना लगाने का अधिकार पुलिस के पास नहीं है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *