बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक और भूतपूर्व एडीजी ,भारत सरकार एपी पाठक का चम्पारण दौरा का कार्यकम
- दिनांक 21/06 को हवाई मार्ग से गोरखपुर आएंगे तत्पश्चात अपने मातृभूमि बड़गो जाएंगे।
- 22/6 को अपने गांव में ट्रस्ट कार्यकर्ताओं से मिलेंगे उसके बाद मसान नदी का कटाव वाले क्षेत्रों का भ्रमण का करेंगे उसके बाद अपने चचेरे भाई के लड़की की शादी में शिरकत करेंगे।
- दिनांक 23/06 को बगहां के गंडक नदी के किनारे के क्षेत्रों का दौरा करेंगे और बगहा , हरनाटांड और वाल्मीकीनगर में लोगों से मिलन जुलन कार्यकम करेंगे
- दिनांक 23/06 को लौरिया प्रखंड और चनपटिया प्रखंड के अलग अलग पंचायतों का दौरा करेंगे और ट्रस्ट के तरफ से चलाए जा रहे सहायतार्थ कार्यकर्म में भाग लेंगे।
- दिनांक 24/06 को रामनगर ,थरुहट और नरकटियागंज के दलित बस्तियों में दौरा करेंगे और लोगों की समस्या निवारण की कोशिश करेंगे।
- तत्पश्चात 24/06 को ही शाम में पटना में चंपारण के सड़क निर्माण हेतु पीडब्ल्यूडी के सचिव और आपदा प्रबंधन के अधिकारियों से मिल चंपारण की स्थिति से अवगत करेंगे ,तत्पश्चात दिनांक 25/06 को पुनः हवाई मार्ग से पटना से दिल्ली चले जायेंगे।