बिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

SIR पर सियासत तेज, ललन सिंह बोले– फर्जी वोटिंग रोकना जरूरी, चुनाव आयोग कर रहा सही काम

स्पेशल इंटेसिव रिवीज़न पर सियासत तेज

जनपथ न्यूज़ डेस्क

27 जुलाई 2025

बिहार में SIR को लेकर सियासत चरम पर है। विपक्ष लगातार इस प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है। इसी बीच पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि क्या विपक्ष चाहता है कि चुनाव में फर्जी मतदाता वोट करें?

ललन सिंह ने कहा कि SIR प्रक्रिया चुनाव आयोग का निर्णय है और वह पूरी पारदर्शिता से अपना काम कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भारत का नागरिक नहीं है, उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं होगा। साथ ही दो जगह नाम वाले और मृत व्यक्तियों का नाम सूची से हटाया जाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि यह काम संविधान के अनुसार हो रहा है और देश की जनता भी इसका समर्थन कर रही है। विपक्ष को संविधान पढ़कर यह समझना चाहिए कि चुनाव की पवित्रता क्या होती है।

Loading

Related Articles

Back to top button