वैशाली के बेलसर थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के अड्डे से SHO की बाइक जब्त, थाने के ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राकेश कुमार/जून 27, 2021
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। शराब पीना, पिलाना और बेचना अपराध है। इसके बावजूद अवैध शराब की तस्करी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा। कई बार शराब के अवैध कारोबार में पुलिस की संलिप्तता भी सामने आती है। ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले का है, जहां शराब कारोबारियों के साथ पुलिस के सांठगांठ का मामला सामने आया है।
पटना के मद्य निषेध इकाई को सूचना मिली थी कि वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों का एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है। ऐसे में मद्य निषेध टीम ने बेलसर में शराब तस्करों के अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान मौके शराब की खेप मिली और साथ ही मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। तस्करों के अड्डे से मद्य निषेध टीम ने बाइक जब्त की, जिसपर पुलिस लिखा हुआ था।
जांच पड़ताल में पता चला कि बाइक स्थानीय थाना के एसएचओ अशोक राम की है। शराब तस्करों के अड्डे पर एसएचओ की बाइक मिलने के बाद जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल पूरे मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे। शराब तस्करी में थानाध्यक्ष की संलिप्तता सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है।
मामले में जिला एसपी मनीष ने शुरुआती जांच के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया है और मामले की जांच करने पहुंचे सदर एसडीपीओ ने भी मौके पर से पुलिस की गाड़ी मिलने की बात से खुद को अनजान बताया है। हालांकि, शनिवार की देर शाम तक चली माथा पच्ची के बाद स्थानीय बेलसर थाने के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि थाने का तस्करों से सांठगांठ था और ड्राइवर ही थानेदार की बाइक शराब तस्करों के अड्डे पर ले गया था।