पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

दो दिन के दौरे पर बिहार आएंगे पीएम मोदी, रोड शो, जनसभा और सौगात, पटना से विक्रमगंज तक चुनावी बिगुल का आगाज

जनपथ न्यूज़
28 मई 2025

बिहार में चुनाव हैं और राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं. पीएम यहां 29 और 30 मई को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

पीएम मोदी पटना और विक्रमगंज में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि 29 मई की शाम 5 बजे पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट आएंगे. यहां नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे.

उसके बाद पीएम मोदी पटना के शेखपुरा मोड़ से इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए बीजेपी कार्यालय जाएंगे. 32 जगह स्टेज के जरिए अलग-अलग विधानसभा और एनजीओ के द्वारा उनका अभिवादन होगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका स्वागत होगा.

पीएम मोदी पटना में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 30 मई को शाहाबाद की धरती विक्रमगंज में आम जनसभा को संबोधित करेंगे. सुबह 10 बजे विक्रमगंज में जनसभा होगी. बिहार को कई योजनाओं की सौगात देंगे.

पटना से राकेश कुमार की रिपोर्ट

Loading

Related Articles

Back to top button