लोग मरते रहे और हज़ारों आक्सीजन सिलेंडर हवाईअड्डों पर पड़े रहे,

इक़बाल अमरोही ने राष्ट्रपति से जांच कराने की मांग की

नोएडा, 1 मई 2021- आल इंडिया माइनोरिटीज फ्रंट अध्यक्ष डॉ सैयद मोहम्मद आसिफ का कहना है कि देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर 8000 आक्सीजन सिलेंडर पड़े रहे लेकिन सरकार ने उन को रिलीज़ करने की अनुमिति नहीं दी। यह आक्सीजन सिलेंडर कोरोना संक्रमित लोगों और उन के रिश्तेदारों ने विदेश से कोरियर व ई पोर्टल के माध्यम से निजी प्रयोग के लिए आयात किए थे। लेकिन यह सिलेंडर हवाई अड्डों पर पड़े रहे और लोग आक्सीजन के अभाव में मरते रहे।

देश सेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इक़बाल अमरोही देश के राष्ट्रपति महामहिम श्री राम नाथ कोविंद से इस आरोप की जांच कराने की मांग की है।

डॉ आसिफ ने कहा है कि हवाई अड्डों पर आए इन आक्सीजन सिलेंडर के न मिलने से परेशान लोगों के बढ़ते गुस्से के बाद 30 अप्रैल 2021 को सरकार ने इन्हें रिलीज करने का निर्णय लिया।

इक़बाल अमरोही ने कहा कि इस बात की जांच की जानी चाहिए कि क्या इन सिलेंडरों को पहले रिलीज़ किया जा सकता था। उन्हों ने मांग की कि अगर इन सिलेंडरों को पहले रिलीज़ किया जा सकता था और नहीं किया गया और इस वजह से लोगों की जानें चली गईं तो दोषियों के विरुध कार्यवाही की जानी चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *