पटना पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी नेताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत, पटना में जेपी नड्डा का रोड शो……

जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
Edited by: राकेश कुमार
30 जुलाई 2022
पटना: पटना में आज से दो दिनों तक चलने वाले बीजेपी संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच गए है। पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भव्य स्वागत किया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
संजय जायसवाल ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया।
पटना पहुंचने के बाद जेपी नड्डा रोड शो कर रहे हैं। बता दे कि पूरा पटना बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरा हुआ है। इस रोड शो में जेपी नड्डा के रोड शो में जेपी नड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, रविशंकर प्रसाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन समेत बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। इस रोड शो में हजारों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हैं। रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पटना की सड़कें जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।
जेपी नड्डा का यह रोड शो जेपी गोलंबर पर जाकर समाप्त हो जाएगा। जेपी नड्डा के रोड शो के लिए पूरा पटना भगवामय हो गया है और पटना को दुल्हन की तरह सजाया गया है।