जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
www.janpathnews.com
17 नवम्बर 2022
पटना: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला पटना में ड्रग इंस्पेक्टर के आवास पर निगरानी टीम की छापेमारी का है। आज पटना में ड्रग इंस्पेक्टर नवीन के घर पर निगरानी की टीम ने छापा मारा है। ड्रग इंस्पेक्टर नवीन के घर से कैश और ज्वेलरी मिली है। विजिलेंस को ड्रग इंस्पेक्टर के यहां से 90 हजार कैश, 250 ग्राम सोने की ज्वेर, एक किलो चांदी और 3 प्रॉपर्टी के पेपर भी मिले हैं। निगरानी टीम की कार्रवाई जारी है। बताते चले कि निगरानी टीम ने सीतामढ़ी में नवीन कुमार को 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था और इसके बाद बाद टीम उसे सीतामढ़ी से पटना लेकर आई।
417 total views, 3 views today