जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश
www.janpathnews.com
17 नवम्बर 2022

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार की नीतीश कुमार की सरकार में उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। केंद्रीय एजेंसी ने बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के पटना समेत अन्य कई जगहों पर छापेमारी की है। ईडी की टीम ने पटना में बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के आवास और दफ्तर पर रेड डाली है। गुरुवार यानी आज सुबह ही उनके ठिकानों पर छापेमारी हुई। अभी यह पता नहीं चल सका है कि छापेमारी किन वजहों से हुई है।

बता दे कि 2022 में समीर महासेठ उद्योग विभाग के मंत्री बने थे। समीर महासेठ बिहार के मधुबनी से दूसरी बार विधायक बने हैं। इससे पहले वो बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं।

Loading