जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
29 जून 2022
पटना: बिहार में शराब की अवैध तस्करी को लेकर प्रशासन अलर्ट रहता है लेकिन शराब माफियां पुलिस की नाक के नीचे से शराब का कारोबार चला रहे हैं। ताजा मामला पटना जंक्शन से ट्रेन के शौचालय से जब्त शराब का है। बता दे कि जीआरपी ने 28/06/2022 को विशेष चेकिंग चलाई। इस चौकिंग के दौरान जीआरपी ने पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर खड़ी ट्रेन संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस के कोच संख्या S-3 के शौचालय से लावारिस हालत में पड़ी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त कर ली।
इस मामले में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि कुल 42.850 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। तस्करों द्वारा शराब की यह खेप यूपी से लायी गई थी। इस मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बिहार सरकार ने ऐसे तस्करों के लिए पहले ही साफ कर दिया कि शराब तस्करी करने वालो पर बिहार में मद्य निषेध कानून के तहत एक्शन लिया जाएगा।