छठ महापर्व 2025पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

भव्य गंगा आरती से गूंज उठा पाटीपुल घाट — श्रद्धा और सौंदर्य के संगम ने मोहा मन

रंगोली और जगमग दियों से पटना नगर निगम ने दिया स्वच्छता का संदेश

जनपथ न्यूज़ डेस्क

Edited By: राकेश कुमार

पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर पटना नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर और आस्था के अनुरूप सजाने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। इसी क्रम में पाटीपुल घाट पर दीपोत्सव एवं गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं और आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।दीपोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर ने स्वच्छता का दीप जला कर किया साथ में नगर आयुक्त पटना नगर निगम श्री यशपाल मीणा, अपर नगर आयुक्त उपस्थित रहे । *प्रमंडलीय आयुक्त महोदय ने इस आयोजन के लिए नगर निगम को बधाई दी और कहा कि नगर निगम निरंतर प्रयासरत है और कहा छठ केवल आस्था का नहीं, बल्कि अनुशासन और स्वच्छता का भी पर्व है।

जगमग दीपों ने दिया स्वच्छता का संदेशरं

रंग-बिरंगी रंगोली एवं सात हज़ार दीपों की श्रृंखला से सजे घाट पर गूंजते “हर-हर गंगे” और “जय माँ गंगे” के जयकारों के बीच पूरे वातावरण में आस्था और स्वच्छता का अनूठा संगम देखने को मिला। दीपों की जगमगाहट से पूरा पाटीपुल घाट एक अद्भुत आध्यात्मिक आभा से आलोकित हो उठा।

गंगा आरती का आयोजन बनारस से आई विशेष टीम द्वारा

गंगा आरती का आयोजन बनारस से आई विशेष टीम द्वारा किया गया, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चारण, शंखनाद और आरती की लयबद्ध झंकार ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। नगर निगम द्वारा आरती स्थल को भव्य ढंग से सजाया गया था, वहीं श्रद्धालुओं के बैठने और दर्शन हेतु सुव्यवस्थित प्रबंध भी किए गए।

छठ पर्व के दौरान स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करने के लिए नगर निगम द्वारा सभी घाटों के मार्गों को विशेष रूप से स्वच्छ और आकर्षक बनाया गया है। प्रत्येक घाट पर प्रवेश द्वारों को विशेष रूप में सजाया जा रहा है, जो न केवल छठ महापर्व की भावना को दर्शाता है, बल्कि नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश भी देता है।

नगर आयुक्त श्री यशपाल मीणा ने बताया कि नगर निगम का प्रयास है कि प्रत्येक श्रद्धालु को स्वच्छ, सुरक्षित और दिव्य वातावरण में पूजा-अर्चना का अवसर मिले। दीपोत्सव इसी जनसहभागिता और स्वच्छता जागरूकता का प्रतीक है।

दीपोत्सव के पहले दिन नगर निगम के अधिकारियों , स्थानीय नागरिकों और स्वयंसेवकों विशेषकर बीइंग हेल्पर की सहभागिता रही।

Loading

Related Articles

Back to top button