30 मई को महिला विकास सेवा संस्थान के सहयोग से एक गरीब परिवार की लड़की पार्वती राजभर का हुआ शादी

ग्राम कर्मी,पोस्ट कुकुढा,थाना इटाढ़ी, जिला बक्सर महिला संस्थान की गुलाबी ड्रेस की महिलाएं आज गरीब परिवार की लड़कियो की शादी में सिलाई

मशीन,रक्तदान,ऑपरेशन,शिक्षा,रोजगार,के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर इस कोरोना काल मे भी सभी लोग राशन वितरण,भोजन बनाकर,सहयोग कर रही हैं और इनलोगो के कार्यो को देखकर 16 राज्य से जुड़ सेवा हो रहा है जिसका सहयोग आज दिख रहा है इस साल की पहली शादी है अगले साल फरवरी में सोनार बिरादरी का,जून में पटेल बिरादरी का,और सितम्बर में मुस्लिम बिरादरी का कराया गया था जिसमे पूरे भारत से सहयोग मिलता हैं देने वाले सहयोगी का नाम,राधेश्याम प्रसाद पटना से,मनीष जी ,सत्यव्रत जी,देवरिया से,अनिल जायसवाल मिर्जापुर से,भागवत जायसवाल भोपाल से,

रूपक जी उड़ीसा से,राजा सिंह केरल से,ओम प्रकाश माली बड़कागाँव से,निर्मल शर्मा दहिबर से,राजा खान नाट से,सुहैल जी चौसा से,कुंदन जायसवाल सरेंजा से,अजित गुप्ता उनवास से,राधेश्याम रोहतास से,मन्नू जी बसुधर से बक्सर से ओम जी यादव,डब्लू पाठक,यश वर्मा,अविनाश उर्फ गोलू रॉय,अरमान जी,बबन राजभर,फिरोज जी,और लोगो ने गुप्त दान दिया गोविन्द जायसवाल संयोजक सह संस्थापक ने बताया कि कार्य सही हो तो लोगो के हेल्प की कमी नही है महिला टीम ने सभी सहयोगी को बधाई दिया जिसमे मधुबाला जी,शिल्पी जी,ममता जी,सुमन अग्रवाल,रागिनी जायसवाल,चंदा बेगम,मीना जायसवाल,रम्भा पटेल,रानी पासवान, किरण प्रजापति,पूनम चौबे,मंजू देवी,प्रिया जायसवाल,आमना बेगम,मीना पटेल,सावित्री राम,किरण जायसवाल,ने सहयोग के लिए हमेशा तत्तपर रहती हैं

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *