100 रुपए में नहीं 60 रुपए में गाड़ी में भरवा सकेंगे तेल! मोदी सरकार करने जा रही है ये बड़ा ऐलान, कंट्रोल होगा महंगाई

राकेश कुमार/जून 21, 2021

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमियों की कमर तोड़ दी है। जिसक चलते अब कई चीजों के दाम बढ़ने लगे हैं। महंगाई को कंट्रोल करने के लिए मोदी सरकार जल्द ही बड़ा ऐलान करने वाली है। अगर सब कुछ ठीक हो गया तो देश में तेल की कीमत 100 रुपए नहीं बल्कि 60 रुपए प्रति लीटर में मिलेगी। चलिए आपको बताते हैं क्या है सरकार का प्लान::

मालूम होगा कि पेट्रोल और डीजल दोनों ही ग्लोबल मार्केट से रेगुलेट होते हैं। इसलिए सरकार इनके दाम कम नहीं कर सकती है। लेकिन सरकार एक काम जरूर कर सकती है। जिसके बाद पेट्रोल की कीमतें जरूर सस्ता हो सकता है। दरअसल मोदी सरकार अगले 8-10 दिनों में फ्लेक्स फ्यूल इंजन पर बड़ा फैसला लेने जा रही है।

फ्लेक्स फ्यूल यानी लचीला ईंधन, यानी ऐसा ईंधन जो पेट्रोल की जगह ले और वो है एथनॉल। सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि इस वैकल्पिक ईंधन की कीमत 60-62 रुपए प्रति लीटर होगी, जबकि पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से भी ज्यादा है। इसलिए एथनॉल के इस्तेमाल से देश के लोग प्रति लीटर 30-35 रुपए की बचत कर पाएंगे।

एक इवेंट में नितिन गडकरी ने कहा कि “मैं परिवहन मंत्री हूं, मैं इंडस्ट्री को एक आदेश जारी करने जा रहा हूं कि केवल पेट्रोल इंजन नहीं होंगे, फ्लेक्स-फ्यूल इंजन भी होंगे, जहां लोगों के लिए विकल्प होगा कि वे 100 परसेंट कच्चे तेल का उपयोग करें या फिर 100 परसेंट एथनॉल का इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने कहा कि मैं अगले 8-10 दिन में फैसला लेने जा रहे हैं, हम फ्लेक्स फ्यूल इंजन को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए अनिवार्य बनाने जा रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *