जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
11 जनवरी 2023

भागलपुर : एनटीपीसी कहलगांव के प्रशासनिक भवन स्थित चाणक्य सभागार में अरिंदम सिन्हा, कार्यकारी निदेशक,(कहलगांव) द्वारा विश्व हिन्दी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख श्री अरिंदम सिन्हा ने अपने सम्बोधन में सभी कर्मचारियों को विश्व हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ दी एवं कार्यालयीन कार्य अधिक से अधिक हिंदी भाषा में कर दूसरों के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने हेतु कर्मियों से अपील की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अतर सिंह गौतम, उप महाप्रबंधक ( राजभाषा) एनटीपीसी केन्द्रीय कार्यालय ने वर्चुअल माध्यम से सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी में मौलिक लेखन को बढ़ावा देने की जरूरत है। अतर सिंह गौतम ने हिन्दी की व्यापकता से सभी कर्मियों को अवगत कराया तथा हिन्दी में काम करने के लिए मार्गदर्शन किया।कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी के प्रयोग एवं तकनीकी शब्दावली पर विशेष जानकारी दी तथा हिन्दी की गौरवशाली पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए कहा हिन्दी सभी भाषाओं में सरल एवं सहज है।

श्री अजय प्रसाद , उप-महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने बैठक में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि एनटीपीसी कहलगांव बिजली के उत्पादन के साथ-साथ राजभाषा के विकास के लिए भी निरंतर प्रयत्नशील है। विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर श्री मणीनाथ प्रसाद, उप-महाप्रबंधक (योजना एवं पद्धति), श्री कुँवर विक्रांत सिंह, उप-महाप्रबंधक (अनुबंध और सामग्री), तथा श्री रुपेश कुमार चौरसिया, उप-महाप्रबंधक (एमजीआर) ने स्वरचित काव्य पाठ किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्रीमति प्रेमलता, सहायक प्रबन्धक (मानव संसाधन) ने किया।

इस अवसर पर श्री नीरज कपूर, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) श्री एन॰ पी॰ शाहर, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), श्री संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन ), श्री राजेश गुप्ता, महाप्रबंधक (राख प्रबंधन), श्री बी॰ राजेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन), डॉ. सुष्मिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,(जीवन ज्योति चिकित्सालय) के साथ-साथ सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशियेशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Loading