जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited राकेश कुमार
28 फरवरी 2023

भागलपुर : जिले के कहलगांव सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट में सोमवार को नगर प्रसाशन-उद्यान विभाग द्वारा गृहवाटिका एवं पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। आयोजित गृहवाटिका एवं पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ एनटीपीसी कहलगांव के कार्यकारी निदेशक अरिंदम सिन्हा ने किया।

इस मौके पर नगर प्रसाशन-उद्यान विभाग द्वारा अधिक-से-अधिक लोगों को सम्मिलित करने के लिए कई स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें हाउस लान, किचन गार्डन, रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता, गमलों के सजावटी, पौधों की प्रतियोगिता अंतर्गत कैक्टस, बोन्साई, मौसमी पुष्प, जिसमें गुलाब, दहेलिया, गेंदा, ग्लेडियोडियस एवं अन्य मौसमी पुष्प के अतिरिक्त मौसमी फल- सहित सब्जियाँ अंतर्गत पत्ता गोभी, बैंगन, फूल गोभी, टमाटर, आदि शामिल थे। फूलों के विभिन्न प्रकारों की अलग- अगल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में दीप्तिनगर वासियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
मौके पर मौजूद एनटीपीसी कहलगांव के कार्यकारी निदेशक अरिंदम सिन्हा ने अलकनन्दा भवन में आयोजित गृहवाटिका एवं पुष्प प्रदर्शनी के दौरान अपने सम्बोधन में पर्यावरण संतुलन के प्रति वृक्षारोपण तथा स्वस्थ्य एवं खुशनुमा वातावरण बनाने हेतु दीप्तिनगर वासियों के पर्यावरण प्रेम के प्रति सराहना करते हुए कहा कि फूल प्रकृति की सुंदरतम देन है।खिले फूलों को देखकर तो मन खुद ही खिल उठता है।
श्री सिन्हा ने कहा कि गृहवाटिका व पुष्प प्रदर्शनी के माध्यम से नगरवासी अधिक-से-अधिक पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक हो रहे हैं। नगर परिसर को हरा-भरा रखने में गृहणियों का विशेष योगदान है। यह टाउनशिप आदर्श टाउनशिप बन सकें, जो इस प्रतियोगिता से परिलिक्षित होता है।
निर्णायक मंडली में सृष्टि समाज की अध्यक्षा श्रीमति रूपाली सिन्हा ने सबौर कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापकगण के साथ सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन को सघनता से निरीक्षण करते हुए दीप्तिनगर वासियों के प्रकृति प्रेम की भरपूर सराहना की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि
एनटीपीसी कहलगांव के कार्यकारी निदेशक अरिंदम सिन्हा ने गृहवाटिका पुष्प प्रदर्शनी,माला एवं बुके बनाने, रंगोली तथा पेंटिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी को पारितोषिक वितरण स्थानीय अलकनन्दा क्लब में किया।

इस अवसर पर नीरज कपूर, महाप्रबंधक (टीएस), एन पी शाहर, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (फ्यूल मैनेजमेंट), बी राजेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन), होरेन कुमार सिन्हा, उप महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) के साथ – साथ सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशियेशन के कर्मचारीगण, महिलाएं, बच्चें एवं पुष्प प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन एनटीपीसी कहलगांव नैगम संचार के कार्यपालक रवि नारायण ने किया।

Loading

You missed