जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
11 फरवरी 2023

भागलपुर : एनटीपीसी कहलगाँव में सृष्टि समाज व कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा उत्तरायनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन किया गया. आनंद मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती डी. रत्नाकुमारी, अध्यक्षा (सुजाता लेडिज क्लब,पटना) श्रीमति रूपाली सिन्हा, अध्यक्षा (सृष्टि समाज, कहलगाँव) एवं अरिंदम सिन्हा, कार्यकारी निदेशक, (कहलगाँव) ने फीता व केक काटकर किया.

अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम भगवान गणेश का पूजन कर मेला का शुभारंभ किया गया. इस दौरान विशिष्ट अतिथियों के द्वारा उल्लास के प्रतीक नीले व सफेद रंग के गुब्बारों को आकाश में छोडा गया.

श्रीमती डी रत्नाकुमारी, अध्यक्षा (सुजाता लेडिज क्लब ,पटना) श्रीमति रूपाली सिन्हा, अध्यक्षा (सृष्टि समाज कहलगाँव) एवं श्री अरिंदम सिन्हा, कार्यकारी निदेशक, (कहलगाँव) ने मेले में लगे सभी स्टालों पर बारी-बारी से पहुँच कर उनका निरीक्षण एवं भ्रमण किया.

इस मेले में एनटीपीसी लिमिटेड कहलगांव के नैगम संचार मानव संसाधन विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी में एनटीपीसी की विकास यात्रा एवं उपलब्ध्यिों के अलावे विषेशकर नैगम सामाजिक सामाजिक दायित्व एवं राख उपयोगिता विषयक में बड़ी संख्या में दर्शको ने रूचि लेते हुए विभिन्न जानकारी प्राप्त की.
मेला का मुख्य आकर्षण “सशक्त जनजाति सशक्त भारत” की थीम पर आधारित जनजातीय उत्सव स्वदेशी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए किया जा रहा है.जनजाति संस्कृति के संरक्षण और उनकी पारपंरिक कला को बढ़ावा देने के लिये जनजातिय समुदाय द्वारा विभिन्न आदिवासी नृत्य,नुक्कड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
इस अवसर पर एनटीपीसी लिमिटेड, कहलगांव के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत् दिव्याङ्ग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु परियोजना के निकटवर्ती गाँव के 06 दिव्याङ्ग को श्रीमती डी.रत्नाकुमारी, (सुजाता लेडिज क्लब ,पटना), श्रीमति रूपाली सिन्हा, अध्यक्षा सृष्टि समाज कहलगाँव एवं श्री अरिंदम सिन्हा , कार्यकारी निदेशक (कहलगाँव) ने तिपहिया साइकिल वितरित किया.
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यकर्मों की प्रस्तुतियों ने अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया.मेला स्थल में सभी वर्गों के लोगों के मनोरंजन एवं सृष्टि समाज के सदस्यों द्वारा अनेकों पारंपरिक व्यंजन स्टॉल के साथ-साथ कई सुविधाएं मुहैया कराई गई. उपस्थित अतिथियों एवं अन्य लोगों नें गेम्स एवं फन के साथ मेले का भरपूर आनंद उठाया.

Loading