बिहार में अब दुकानें शाम 7 बजे तक खुलेंगी, रात 9 बजे से नाइट कर्फ्यू, नीतीश ने किया ऐलान
राकेश कुमार/जून 21, 2021
पटना: अब राज्य 23 जून से छह जुलाई तक अनलाक के तीसरे चरण में रहेगा। बिहार में 23 जून से पार्क-उद्यान भी खुलेंगे। सरकारी और निजी कार्यालयों में शत-प्रतिशत की उपस्थिति होगी। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा और दुकानें शाम 7:00 बजे तक खुलेंगी। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
बिहार में कोरोना संकट में प्रतिबंधों में रियायत देने को लेकर आज आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई। इस बैठक में कई अन्य छूट के साथ प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाया गया है। बैठक के बाद लिये गए निर्णय की सीएम नीतीश ने जानकारी दी है। बिहार सरकार ने पार्क एवं उद्यानों को खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि मठ-मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों को अभी बंद रखने का फैसला लिया गया है। शिक्षण संस्थानों को भी अभी 6 जुलाई तक खोलने का कोई विचार नहीं है। अभी पंद्रह दिनों के लिए यह निर्णय लिया गया है। 6 जुलाई से पहले एक बार फिर से आपदा प्रबंधन समूह की बैठक होगी। उस बैठक में स्थिति का आकलन कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।।
कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे, दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेगी, रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।