जनपथ न्यूज़ डेस्क/पटना
Edited by: राकेश कुमार
26 दिसंबर 2024
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। ताजा मामला बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच का है। पटना के पीएमसीएच के गेट पर अपराधियों ने एक एंबुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के डोगरी निवासी जवाहर दास के पुत्र विनय कुमार दास के रूप में की गई है। विनय कुमार दास वर्तमान में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में रहते थे।
घटना के संबंध में टाउन डीएसपी अशोक कुमार का कहना है कि बाइक पर सवार दो अपराधी आये और किसी बात को लेकर विनय कुमार दास के साथ बहस करने लगे। धीरे धीरे बात बढ़ते-बढ़ते मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों अपराधी विनय कुमार को पीटने लगे। इस दौरान विनय खुद को बचाने के लिए वहां से भागने लगा, इसी दौरान अपराधियों ने दनादन दो गोली मार दी। गोली लगते ही विनय कुमार जमीन पर गिर पड़े। जमीन पर गिरते ही अपराधी बाइक पर सवार हुए और घटनास्थल से फरार हो गये। जल्दबाजी में वहां मौजूद एंबुलेंस के चालक उसे डॉक्टर के पास ले गये, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के कारण के संबंध में टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि एंबुलेंस चालकों में आपस में पहले से विवाद होते रहा है। उन्होंने कहा कि मरीज को निजी अस्पताल में ले जाने के मामले में विवाद होना कोई नयी बात नहीं है। आरोपी मैरिन ड्राइव की तरफ से आये थे और फिर उधर ही फरार हो गये। फिलहाल घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। वहीं दूसरी तरफ अन्य एंबुलेंस चालकों से भी पूछताछ की जाएगी। टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
पटना से राकेश कुमार की रिपोर्ट