बिहार सरकार और जीबीआरडीएफ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
जन नायक कर्पूरी ठाकुर हॉस्टल में संचालि लाइब्रेरी और डिजिटल स्टडी सेंटर चलाने में करेगा सहयोग

पटना: बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और गौतम बुद्ध ग्रामीण विकास फाउंडेशन, नई दिल्ली के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इस समझौते के तहत, पटना स्थित जन नायक कर्पूरी ठाकुर हॉस्टल में एक जन नायक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) और राज्य डिजिटल अध्ययन केंद्र (स्टेट डिजिटल स्टडी सेंटर) का संचालन किया जाएगा।
समझौते का मुख्य उद्देश्य पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के छात्रों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाना और उन्हें संघ लोक सेवा आयोग , बिहार लोक सेवा आयोग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार की ओर से बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। वहीं, गौतम बुद्ध ग्रामीण विकास प्रतिष्ठान, नई दिल्ली की ओर से फाउंडेशन के निदेशक बिलास कुमार ने हस्ताक्षर किए। गौतम बुद्ध ग्रामीण विकास प्रतिष्ठान भारत सरकार के तहत पंजीकृत एक ट्रस्ट है, जो बिहार में भी अपना पंजीकृत कार्यालय संचालित करता है।
यह समझौता विभाग द्वारा संचालित 60 से अधिक छात्रावासों में रहने वाले हजारों छात्रों के लिए एक बड़ी पहल है, जो उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर संसाधन और डिजिटल सुविधाएं प्रदान करेगा।