जनपथ न्यूज़
12 जनवरी 2024
कांग्रेस नेत्री तथा बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि बिहार में छात्रों के आंदोलन को पुलिस ,लाठी और बर्बरता के साथ दमन किया जा रहा है। नीतीश सरकार छात्रों की मांग न ही मान रही है और न ही उनके प्रतिनिधिमंडल से बात कर रही है। आखिर छात्र जाएं तो किधर ? उन्होंने कहा कि बीपीएससी छात्रों की मांग जायज और लाजमी है। छात्रों ने यहां तक कह दिया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल उनके प्रतिनिधिमंडल से मिल ले परंतु निरंकुश और अभिमानी सरकार यह भी मानने को तैयार नहीं।
छात्र पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के नीचे शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे परंतु छात्रों को पुलिस द्वारा दौड़ा दौड़ा कर लाठी और डंडे से बड़ी बेरहमी से पीटा गया जिसमें छात्रों को गंभीर चोटें आई है। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई हैं और वो आई सी यू में भर्ती हैं।
मंजूबाला पाठक ने बताया कि छात्रों की ये हालात बिहार में बड़ी ही भयावह तस्वीर बयां करती हैं। मंजूबाला पाठक ने कहा कि ये देश में युवाओं को केवल बरगलाया जा रहा हैं और बिहार में युवाओं को दमन किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि युवा छात्र हमारे देश की भविष्य और राष्ट्रनिर्माता हैं और उनकी बात इस लोकतंत्र में नहीं सुनना अहंकारी सरकार की सत्ता लोलुपता और घमंड की परिचायक है।
मंजूबाला पाठक ने मिडिया से बताया कि बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस छात्रों के साथ हैं और उनके हर गतिविधि और जायज मांगों के पक्ष में है।
उन्होंने बताया कि सरकार की इस दमनकारी नीति की वो घोर भर्तसना करती है और बिहार सरकार से मांग करती है कि छात्रों की बात सुनें और उनकी मांगों पर ध्यान दें।
ज्ञात हो कि मंजूबाला पाठक शुरू से ही बिहार के युवाओं और छात्रों की मांगों के प्रति मुखर रहीं है और उनके हित के लिए अपने बाबु धाम ट्रस्ट और कांग्रेस के बैनर तले कार्यक्रम और गतिविधियां करते रहती है।
वो अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से चंपारण में गरीब छात्र और छात्राओं के लिए निःशुल्क शिक्षण संस्थान चलवाती है जिसमें गरीबों के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपने सपनों को पंख दें नया आयाम देते हैं।
अंत में कांग्रेस नेत्री मंजूबाला पाठक ने बिहार सरकार से भावनात्मक अपील कर छात्रों की मांग मानने और उनके विरुद्ध दमनकारी नीति को बंद करने की अपील किया।