लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए महिला विकास मंच ने शुरू किया अन्नपूर्णा कार्यक्रम

जनपथ न्यूज़ : पटना, 28 अप्रैल 2020 : कोरोना संकट के बीच देशभर में लॉकडाउन का दूसरा पार्ट चल रहा है। इस दौरान महिला विकास मंच की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए ‘अन्‍नपूर्णा’ कार्यक्रम की शुरूआत आज पटना में की गई, जिसमें मंच को पुलिस – प्रशासन का भी सहयोग मिला। कार्यक्रम की शुरूआत के दौरान पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा एवं तमाम थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। उन्‍होंने इस कार्यक्रम की सराहना की।  महिला विकास मंच लॉकडाउन के पहले चरण से अब तक करीब 800 लोगों तक भोजन कराया गया और कई मध्‍यमवर्गी जरूरतमंद परिवारों को राशन भी दिया गया है।

वहीं, इसको लेकर महिला विकास मंच की वीणा मानवी ने बताया कि मंच न सिर्फ बिहार बल्कि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष निशी जायसवाल, जमशेदपुर में निषाद खातून, दिल्ली में पूनम, मोतिहारी में फहीमा खातून, बक्सर में रंजना गुप्ता, किशनगंज में डॉक्टर तारा श्वेता, वैशाली में पंकज सिंह, रोहतास से सीमा सिंह, यूपी में बृजेश सिंह, बंगाल में कृष्णा जायसवाल और मनीषा तमाम जरूरतमंदों की मदद में लगीहैं। इस दौरान वे  भोजन की व्यवस्था के साथ – साथ राशन भी बहुत ही नियंत्रित तरीके से स्लम के लोगों में बांटा।

उन्‍होंने बताया कि  साथ ही साथ मंच घरेलू हिंसा से प्रताड़ित महिलाओं को भी मदद कर रही है। आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष उषा सिन्हा बरबीघा और शेखपुरा का बीड़ा संभाला एवं पटना में अरुणिमा सारे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही है। शास्त्री नगर थाना एवं महिला थाना अंतर्गत पटना का बीड़ा इंदू जायसवाल की अध्यक्षता में किया जा रहा है। पटना सिटी के अंतर्गत किए जा रहे सारे कार्य सरोज जायसवाल एवं ज्योति द्वारा किया जा रहा है। कुल मिलाकर महिला विकास मंच जो कि किसी सरकारी पैसे का इस्तेमाल नहीं करती हैं।

उन्‍होंन बताया कि सारी महिलाएं अपने जेब से पैसा लगाकर और कुछ लोगों का सहयोग से कार्य में लगी हुई है। बाद में वीणा मानवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि हम अपनी क्षमता अनुसार कार्य कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *