मद्य निषेध विभाग को मिली बड़ी सफलता, लग्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद !
शराब तस्करों पर मद्य निषेध विभाग का कहर!

जनपथ न्यूज़ डेस्क
Edited By: राकेश कुमार
3 अगस्त 2025
तू डाल डाल तो मैं पात पात आज यह कहावत मध् निषेध विभाग और शराब माफियाओं के बीच चल रही है । शराब माफिया बिहार में शराब की तस्करी के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं तो वही मध् निषेध विभाग उनके हर हथकडों को विफल करते नजर आ रही है । ताजा मामला पटना के मुसल्लमपुर है का है जहां गुप्त सूचना के आधार पर मध्य निषेध विभाग की टीम ने एक हुंडई की वरना कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
इस पूरे मामले पर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि लगभग 204 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है जिसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है जिसका नाम रोहन कुमार है वह बैरिया, कनपुरा थाना गोपालपुर का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि मध्य निषेध विभाग के निरीक्षक लालू कुमार अवर निरीक्षक मोहम्मद फजल ए एस आई शमशाद आलम की सूझबूझ से यह सफलता हाथ लगी है.