जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Edited by: राकेश कुमार
19 जून 2022
नौजवानों को भ्रमित कर बिहार को अशांत करने की साजिश रचने वालों पर प्रशासन की नजर है। बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पिछले कई दिनों से अग्निपथ योजना के नाम पर लोगों को उकसा कर रेलवे एवं सरकारी संपत्तियों को गंभीर क्षति पहुंचाई गई, जो राष्ट्रीय क्षति है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बातचीत से चलता है, हिंसा से नहीं।
उन्होंने कहा कि विगत दिनों जिन राष्ट्रीय संपत्तियों को क्षति पहुंचाई गई, वह संपत्ति देश के नागरिकों की है। भारत सरकार ने युवाओं को समर्थ और बहुआयामी बनाने के दृष्टिकोण से अग्निपथ योजना में प्रावधान किए हैं।23:11:19 लोकतंत्र में हर संशय और समस्या का समाधान है, परंतु एक साजिश के तहत अलोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाकर जिस प्रकार की अमर्यादित गतिविधियां की गई, वह राष्ट्रीय भावनाओं के प्रतिकूल है। सरकार इसे गंभीरता से देखेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *