ताजाखबरबिहार के ताजा खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

विधि छात्र विंग के बिहार प्रदेशाध्यक्ष बने कुमुद।

डेस्क रिपोर्ट पटना- बार काउंसिल भवन के ब्रज किशोर मेमोरियल सभागार में आयोजित अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में
न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद पूर्व न्यायाधीश (पटना उच्चन्यायालय), डॉ अनिल सुलभ अध्यक्ष बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन, पटना व धर्मनाथ प्रसाद यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष व वाइस चेयरमैन बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना ने विधि छात्र विग के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी विधि छात्र व पत्रकार कुमुद रंजन सिंह को माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अधिवक्ता कल्याण समिति के प्रदेश महामंत्री व विधि विमर्श पत्रिका के संपादक, अधिवक्ता रणविजय सिंह,
अधिवक्ता राजीव रंजन एवं संपादक उभरता बिहार,विधि छात्रा,उषा आचार्या,स्वीटी सिन्हा, अदिति सिन्हा,विधि छात्र
नीरज कुमार,अजित कुमार,फ़ैज़ ,दीपक कुमार,राज , कुंदन,निशांत, सहित अनेक छात्रों ने बधाई दी है।
वही लगभग 15 वर्षो से पत्रकारिता कर रहें विधि छात्र कुमुद रंजन सिंह ने छात्रों को बताया कि जल्द ही संगठन का विस्तार पूरे बिहार में करते हुए लॉ के छात्रों को एकीकृत किया जायेगा।वाट्सअप हेल्पलाइन नम्बर 9334590051 जारी करते हुये उन्होंने छात्रों को जुड़ने का अनुरोध किया है और कहा कि जब तक न्याय पाने वाले, न्याय करने वाले और न्याय दिलाने वाले के साथ ही न्याय के अध्ययनरत विधि के छात्रों को सरकार द्वारा विशेष सुविधाओं से जोड़ा नही जायेगा, तब तक न्याय की और सुलभ पृष्टभूमि मिलना कठिन है। छात्रों के विखराव के कारण ही शिक्षा में गिरावट के साथ ही शिक्षा दलालों की संख्या बढ़ती जा रही है। फलस्वरूप शिक्षा महंगी और गरीब छात्रों के पहुच से दूर होती जा रही है।
फेसबुक व अन्य माध्यमों से देशभर के कई नामचीन लोगो मे,नोयडा के डॉ महावीर जैन,गुजरात के मयूर डी जोशी, आंध्र प्रदेश से वी डी जनार्दन,केरल से साबजी वशायन,राजस्थान से सतीश शांडिल्य, बिहार के वरिष्ठ पत्रकार व प्रो रविभूषण चतुर्वेदी सहित दर्जनों लोगो ने विधि छात्र प्रकोष्ठ के बिहार अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button