गरीबों की सेवा खुदा की इबादत है : सैयद हसन
गरीबों की मदद के लिए खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह आगे आई
गौतम सुमन गर्जना
————————-
भागलपुर : कोरोना वायरस के महामारी और लॉकडाउन के कारण गरीब,मजदूर,विधवा, अनाथ,असहाय मजबूर लोगों के सामने कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई है.ऐसी स्थिति को देखते हुए देश की प्रसिद्ध खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीं मौलाना अलहाज सैयद शाह फखरे आलम हसन ने गरीबों और विधवाओं के लिए हाथ बढ़ाया है और बड़ी संख्या में विभिन्न गांवों और ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरित किया है.आलू,प्याज, तेल,नमक और मास्क आदि सामग्री बांटा जा रहा है,जिससे गरीबों और मजदूरों को राहत मिल रही है.इसी तरह अगर खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह, सैयद एनायत हुसैन वक्फ 159 की तरह और दूसरे लोग गरीबों और असहायों पर जरूरी समान बाटते रहे,तो एक भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखमरी के शिकार नहीं होंगे.
नुसरत वेलफेयर सोसाइटी, भागलपुर के महासचिव मौलाना जाहिद हलीमी के नेतृत्व में खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है.एक तरफ जहां लोग इस घातक महामारी के डर से खुद को घर पर सहेजे हुए हैं,वहीं दूसरी तरफ मौलाना जाहिद हलीमी गरीब और वंचित लोगों के बीच दिखाई दे रहे हैं.
खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह, सैयद शाह इनायत हुसैन वक्फ 159 के मौलाना सैयद शाह फ़ख़रे आलम हसन भी इन लोगों के मददगार बन गए हैं.मौलाना जाहिद हलीमी का कहना है कि सैयद शाह फ़ख़रे आलम हसन वास्तव में ईश्वर से डरने वाले हैं और गरीबों और जरूरतमंदों के लिए उनके दिल में एक बड़ा स्थान है.अल्लाह उनकी खिदमत और सेवा को स्वीकार करें.
फोटो : गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच राशन वितरण करते हुए नुसरत वेलफेयर सोसाइटी के लोग

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *