जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
www. janpathnews.com
19 दिसंबर 2022
पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से लोगो की मौत की संख्या 72 से ज्यादा हो गई है। छपरा शराबकांड में सीएम नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं। बता दे कि अब जहरीली शराब पर राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्ष लगातार मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहीं हैं। वही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार बोल रहे कि जो भी लोग जहरीली शराब पीने से मरे हैं उनको परिजनों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा। ये शराबबंदी नीति के खिलाफ है शराब पीना गंदा काम है और जो इस गंदे काम को करेगा उसका साथ सरकार कभी नहीं देगी।
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। आज भाजपा विधायकों ने जहरीली शराब से मामले को लेकर बिहार सरकार की शराबबंदी नीति के खिलाफ बिहार विधानसभा के बाहर पोस्टर दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है और सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहा है। बीजेपी
विधायकों ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले को लेकर हंगामा जारी रखा, जिसके कारण सभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई।