जाप नेता पप्पू यादव और उनके समर्थकों के साथ पटना पुलिस का संग्राम, जाप का राजभवन मार्च रोकने के लिए हुआ वाटर कैनन का इस्तेमाल….
न्यूज डेस्क पटना
जनपथ न्यूज
मार्च 7, 2022
पटना: जाप प्रमुख पप्पू यादव के राजभवन मार्च के दौरान सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। विशेष राज्य का दर्जा समेत बिहार में जमीन और बालू माफिया को राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त देने जैसे तमाम आरोपों को लेकर पप्पू ने मार्च निकाला।
हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास रोका तो वह उग्र हो गए। प्रदर्शन करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थीं। इस पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर आक्रोशित लोगों को रोका।
गाँधी मैदान से राजभवन के लिए निकले पप्पू यादव ने पुलिस की बैरीकेडिंग तोड़ी तो पुलिस ने भीड़ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पानी की तेज बौछार कर दी। बावजूद इसके पप्पू यादव सड़क पर जमे रहे और नीतीश सरकार पर बिहार और राज्य के लोगों के हितों की अनदेखी करने आरोप लगाते रहे।
इस दौरान पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में शराब माफियाओं का राज है। अफसरों के संरक्षण में शराब का कारोबार हो रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार रोजगार देने में विफल है। नौकरी के नाम पर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। बिहार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। पप्पू ने कहा कि तमाम मुद्दों पर जाप आंदोलन तो करेगी ही साथ ही नव नेशन वन एजूकेशन, वन हेल्थ की लड़ाई भी लड़ेगी। बेटियों की सुरक्षा के लिए पार्टी प्रत्येक जिले में पप्पू ब्रिगेड भी तैयार करेगी।