भाजपा ने बदजुबान अफसरों के इलाज की दी सलाह

जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
9 फरवरी 2023

भागलपुर : बिहार के वरिष्ठ नौकरशाह बेलगाम हो गए हैं. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के.के. पाठक के बाद अब वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शोभा ओहोटकर पर गाली देने का आरोप लगा है। इस बार बिहार के एक कड़क आईजी ही बदजुबान डीजी के शिकार हो गए हैं। डीजी ने आईजी विकास वैभव के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद बवाल मच गया है। खबर के बाद आईजी विचलित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दर्द जाहिर किया है। इधर, शोभा ओहोटकर द्वारा आईजी को गाली देने की खबर सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारे में भी हलचल मच गई है। न सिर्फ विपक्ष बल्कि नीतीश कुमार के विधायकों ने भी गहरी नाराजगी जताई है और डीजी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

*शोभा ओहोटकर को निलंबित करें नीतीश कुमार*

आईजी विकास वैभव को डीजी द्वारा गाली दिए जाने के बाद जदयू के विधायक डॉ. संजीव कुमार मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने कहा है कि जो अधिकारी बिहार के नहीं हैं और यहां काम करते हुए बिहारी अस्मिता को आघात पहुंचाते है और बिहारी को गाली देते हैं, उनपर सरकार अविलंब कार्रवाई करें. आईएएस अधिकारी के के पाठक जैसे साइको और शोभा अहोतकर जैसे आईपीएस को अविलंब निलंबित करना चाहिए। वहीं, बिहार भाजपा ने भी के.के. पाठक और शोभा ओहोटकर के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा है। भाजपा के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा है कि आईएस के.के. पाठक ने मानसिक तनाव व कुंठा में होने का सबूत दिया था। अब आईपीएस शोभा ओहोतकर के घोर मानसिक तनाव व कुंठा में होने की बात सामने आई है। सीएम नीतीश ऐसे बदजुबान व कुंठाग्रस्त अफसरों का ईलाज कराएं या बर्खास्त करें। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ईमानदारी के साथ माँ-बहन की गाली फ्री है क्या…?

*प्रतिदिन डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं*

मामला बिहार होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा ओहोटकर और आईजी होमगार्ड व कड़क आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के बीच की है। कहा जा रहा है कि डीजी होमगार्ड ने आईजी विकास वैभव को गालियां दी है। उन्होंने बजाप्ता ट्वीट कर दर्द बयां किया है। विकास वैभव ने देर रात 1.43 मिनट पर ट्वीट कर डीजी होमगार्ड की कथित करतूत की पोल खोली है। हालांकि, कुछ समय के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट किया। लेकिन इसी दौरान किसी ने ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया और वायरल कर दिया।

विकास वैभव ने अपने ट्वीट में लिखा है ,”आईजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज का दायित्व दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया था और तब से सभी नौ दायित्वों के निर्वहन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हूं। प्रतिदिन तब से अनावश्यक डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं। परंतु यात्री मन आज वास्तव में वास्तव में द्रवित है।”

*डीजी मैडम ने एकांत में गाली दी*
अपनी फेसबुक पर उन्होंने लिखा था मेरी पत्नी और माता को संबोधित करके मुझे वरीय डीजी मैडम ने एकांत में गाली दी। रिकॉर्डिंग कर सकता था और इसलिए मोबाइल साथ लाने के लिए मुझे मना किया गया। सच में दुखी हूं। संन्यास हेतु यात्री मन वास्तव में आशान्वित है। परंतु “किंकर्तव्य विमूढ़” नहीं होना चाहता हूं। भयानक रूप से द्रवित हूं। सब माया है। ऐसे अपमान के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थनारत हूं।

Loading

You missed