ब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

BRICS मंच पर भारत की दमदार प्रस्तुति, सांसद विवेक ठाकुर ने उठाया निवेश और तकनीकी सहयोग का मुद्दा

नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने रखा भारत का पक्ष

जनपथ न्यूज़

4 मई 2025

BRICS संसदीय मंच में भारत की प्रभावशाली भागीदारी

नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने रखा भारत का पक्ष

सतत विकास और तकनीकी सहयोग पर दिया जोर

सांसदों के बीच द्विपक्षीय संवाद में भारत ने जताई साझेदारी की मंशा

“भारत ने एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित 11वें BRICS संसदीय मंच में नवादा से सांसद विवेक ठाकुर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और सतत विकास, निवेश और तकनीकी सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर देश की बात मजबूती से रखी।”

ब्रासीलिया (ब्राज़ील) में आयोजित 11वें BRICS संसदीय मंच में भारत की ओर से नवादा लोकसभा सांसद विवेक ठाकुर ने हिस्सा लिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मंच पर भारत की नीतियों और वैश्विक योगदान को प्रमुखता से रखा।

सांसद विवेक ठाकुर ने अपने वक्तव्य में ‘सतत विकास के लिए निवेश और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को बढ़ावा’ विषय पर बोलते हुए कहा कि BRICS देशों के बीच नवाचार और तकनीकी सहयोग वैश्विक दक्षिण की आकांक्षाओं को दिशा दे सकता है। उन्होंने भारत के डिजिटल समावेशन और ऊर्जा नवाचार की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को वैश्विक साझेदारी के लिए प्रेरणादायक बताया।

इस दौरान BRICS देशों के सांसदों से द्विपक्षीय संवाद भी हुआ, जिसमें आपसी हितों पर सहयोग की संभावनाएं तलाशी गईं।

Loading

Related Articles

Back to top button