ताजाखबरबिहारबिहार के ताजा खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कोरोना काल के दूसरे चरण में संक्रमण कुछ इस कदर फैला कि संक्रमित मरीजों को अॉक्सीजन की कमी होने ली

कोरोना काल के दूसरे चरण में संक्रमण कुछ इस कदर फैला कि संक्रमित मरीजों को अॉक्सीजन की कमी होने ली।

साँस लेने में हो रही तकलीफ को देखते हुए उन्हें अॉक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया जाना किसी संकट से कम नहीं था। ऐसे में मधेपुरा जिले में पिछले कुछ वर्षों से सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली गरिमा उर्विशा बिहार फाउंडेशन प्रदत अपने 5 सिलिंडरों से लोगों की मदद करती नजर आई। जब बात रीफिलिंग की आई तो गरिमा ने मधेपुरा के एक मात्र रीफिलिंग सेंटर संध्या अॉक्सीजन के प्रोपराइटर रवि कुमार से संपर्क किया। रवि जी ने भी भरपूर सहयोग किया जब मधेपुरा स्थित उनके सेंटर पर रीफिलिंग में व्यवधान उत्पन्न होने लगे तो उन्होंने कभी पूर्णिया तो कभी दरभंगा और कभी भागलपुर के अॉक्सीजन प्लांट से भी सिलिंडर रीफिलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई। इस पूरे प्रकरण के बारे में गरिमा बताती हैं कि अगर रवि मामा जी का सहयोग न होता तो हम कुछ भी नहीं कर पाते। इतना ही नहीं शुरू के 1-2 दिनों के बाद उन्होंने रीफिलिंग निःशुल्क कर समाजसेवा में मेरा पूर्ण सहयोग करने लगे। उनके इसी सेवाभाव और समर्पण को देखकर उम्मीद की किरण की तरफ से रवि जी को सोशल एक्टिविस्ट गरिमा उर्विशा ने शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो व गौरव-पत्र देकर उनका सम्मान किया। रवि जी गरिमा की मेहनत और लगन को सराहा है और यह भी कहा कि समाज को गरिमा जैसी बेटी से प्रेरित होने की आवश्यकता है।

Loading

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button