जनपथ न्यूज
जितेन्द्र कुमार सिन्हा
3 फरवरी 2024

जनपथ न्यूज डेस्क/पटना: निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन पटना के शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती विद्यामंदिर विद्यालय में शनिवार को दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन की ओर से किया गया। शिविर में 175 बच्चों एवं विद्यालय के आचार्यों की नेत्र जांच करवाई गई। नेत्र जांच शिविर का संचालन संस्था के निदेशक डॉ राकेश दत्त मिश्र ने किया। शिविर में तकरीबन 175 लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच की गई। इस दौरान संस्थान निदेशक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्रों में नेत्र जांच में अधिकतर बच्चो में नेत्र से सम्बन्धित परेशानी का प्रकोप देखा गया है। यदि समय पर उपचार किया जाए तो आँखों को स्वस्थ रखा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार मिश्र ने अपने विचार रखें एवं संस्था के द्वारा किये जाये कार्य की सराहना की।

जांच शिविर में नागेन्द्र सिंह, पप्पू कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार सिन्हा, ऋतिक राज, सरगम कुशवाहा, अर्नित राज, हर्शमिल कुमारी, मुस्कान कुमारी, अंशी कुमारी, आरोही कुमार, सचिन कुमार, प्रिंस कुमार, विशाल, मो० इमरान, रोहित कुमार, शिवांस चन्द्र, ॐ राइ, आदित्य कुमार, शुभम कुमार, एश राज, रिशव राज, अनन्य कुमारी, युवराज कुमार, संध्या, अध्या, चांदनी, मिष्टी झा, आराध्या, विधाय कुमारी, वाश्नावी पाण्डेय, शुभम श्रीवास्तव, साहिल कुमार, अन्नू कुमारी, उत्तम कुमार, निशांत श्रीवास्तव, रिया कुमारी, अभिशेख कुमार, अदिति कुमारी, शशि राज, शिवानी कुमारी, शुभम राज, शाहिल कुमार, ऋषि राज, मृगंत कुमार, सतम कुमार, शुभाशु कुमार, हर्ष कुमार, सोहिल कुमार, नवीन कुमार, अनुराग कुमार, विकाश कुमार, कुंदन कुमार सिंह, आकाश कुमार, ऋचा रंजन, नैना कुमारी, शकशी कुमारी, काजल कुमारी, दीपिका कुमारी, पियूष कुमार सहित अन्य लोग के नेत्र का जांच किया गया।

दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के निदेशक जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया और बताया कि आनेवाले दिनों में संस्था और भी कई कार्यक्रम विद्यालय एवं बच्चो के लिए करेगी। हमारी संस्था लगातार सम्पूर्ण भारत में लोगों के शैक्षणिक और चारित्रिक विकास के लिए कार्य कर रही है।

Loading