चुनाव भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का महापर्व है. इसमें जनता को अवसर मिलता है कि वह अपने मतदान का प्रयोग कर सही जनप्रतिनिधि को संसद और विधानसभा में भेजे. जिले में सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली संस्था प्रांगण रंगमंच के कलाकारों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता गीत “लोक स्टाइल” में गाकर लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं.
जानकारी देते हुए प्रांगण रंगमंच के मीडिया प्रभारी गरिमा उर्विशा ने बताया कि यह गीत संयुक्त सचिव आशीष कुमार सत्यार्थी ने लिखा है. प्रांगण रंगमंच के सभी नवोदित कलाकारों द्वारा लोक स्टाइल में गाकर यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया है. यह गीत गाने का एकमात्र यह उद्देश है कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके. जिससे शत प्रतिशत मतदान हो सके. अध्यक्ष डॉ. संजय परमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जाति, धर्म, मजहब की भावना से ऊपर उठकर तथा बिना किसी प्रकार के लालच में आए सही प्रतिनिधि का चुनाव करने के उद्देश्य से यह गीत को प्रांगण रंगमंच के कलाकारों ने गाया है. ये गीत फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लोड हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
वही सचिव अमित आनंद ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्क नागरिकों को मत देने का अधिकार है. स्वस्थ लोकतंत्र की खातिर सभी को मतदान करना ही चाहिए. मतदान महादान है. पांच साल मे यह मौका आता है एकबार, सोच समझ कर भैया मेरे चुनना तुम सरकार, जोगीरा सारा रा रा गीत को विनोद कुमार केसरी, शिवानी अग्रवाल, शिवांगी गुप्ता, शशिभूषण कुमार, नीरज कुमार निर्जल, आशीष कुमार सत्यार्थी एवं सुनीत साना ने मिल कर गाया है. जबकि अक्षय कुमार सोनू, बबलू कुमार, अमित आनंद, शशिप्रभा जायसवाल ने अपने अनुभव के साथ साथ भरपूर सहयोग दिया.