जनपथ न्यूज़ डेस्क
5 अक्टूबर 2024
चम्पारण: बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक तथा पुर्व नौकरशाह, भारत सरकार श्री एपी पाठक अपने मातृभूमि चंपारण के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों का हाल चाल ले रहे है और अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे है। आपको बताते चलें कि विगत दिनों उनके पैतृक आवास पर सैकड़ों लोगों ने मसान नदी और सिकरहना नदी द्वारा कटाव और जल उफान के संबंध में उनसे मदद की गुहार किया। इस सिलसिले में उन्होंने बिहार सरकार के आला अफसरों से मुलाकात और संवाद स्थापित कर उक्त स्थिति से अवगत कराया।
देवराज के दर्जनों गांवों और नरकटियागंज विधानसभा के दर्जनों गांवों के लोगों ने क्रमश मसान और पंडई नदी की बिभित्सिका से एपी पाठक को अवगत कराया और इस सिलसिले में एपी पाठक ने क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और अपने बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को जरूरी सुविधा और मदद हेतु निर्देश दिया। साथ ही बगहा में गंडक नदी द्वारा कटाव और अन्य कई जगहों पर छोटी छोटी बांध जो दबाव में टूट गई है उसके पुनर्निर्माण हेतु एपी पाठक ने अधिकारियों से निवेदन किया।
आपको बताते चले कि एपी पाठक ने करीब वर्षों पहले मसान नदी पर गाइड बांध हेतु ग्रामीणों के आवेदन लेकर बिहार सरकार के विभागीय सचिव से मिलकर गाइड बांध हेतु लगातार प्रयास किया था जिसका प्रतिफल सबके सामने है। गाइड बांध जल्द ही पूरा हो जाएगा।
गंडक नदी के किनारे जगह जगह पानी के दबाव वाले स्थल पर ठोकर हेतु राशि आवंटन कराने में एपी पाठक की भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण रही। आपको बताते चलें कि एपी पाठक पिछले डेढ़ दशकों से अधिक समय से अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं में लोगों के बीच रहकर उनकी मदद करते रहे है। चाहे बाढ़ हो,किसानों का फसलों की नुकसान, अगलगी अथवा कोरोना सबमें उनकी ट्रस्ट और खुद एपी पाठक बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे है।
जब जनपथ न्यूज़ के संवाददाता ने उनसे संपर्क स्थापित किया तो उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य अंतिम पायदान तक खड़े व्यक्ति को मदद पहुंचाने और जरूरतमंद लोगों तक ट्रस्ट के माध्यम से उनकी सेवा करने की है।