जनपथ न्यूज़ डेस्क
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना
14 मई 2023
पटना: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो जाने के बाद देखा गया है कि ऐसे मेहनती बच्चों ने अपने मेहनत के दम पर अपना परचम लहराया है और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
अच्छी परिणाम लाकर अपने माता पिता और परिवार का नाम रोशन करने वालों में पटना के गांधी पथ गौडियामठ मीठापुर निवासी व्यवसाय करने वाले संजय कुमार की पुत्री टिया ने 95% अंक लाई है।
टिया के इस नंबर को देख कर उनके परिजनों और स्कूल के शिक्षक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि टिया अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया है।
टीया की परीक्षा परिणाम देख कर उनकी मां सरिता कुमारी को भी अपनी बेटी पर गर्व हो रहा है। उनका कहना है कि टीया ने अपने इस सफलता के पीछे अपने शिक्षक और माता पिता सहयोग मानती है। टीया का सपना है कि आगे चलकर डॉक्टर बने और लोगो की सेवा करना है।
129 total views, 3 views today