जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
15 मई 2023

पटना के नौबतपुर में आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के चल रहे हनुमंत कथा के दौरान अपार भीड़ के कारण दिव्या दरबार का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है लेकिन इसको लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है। अपार भीड़ के कारण बाबा का दिव्य दरबार स्थगित होने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आयोजक मंडल के द्वारा सरकार से जितनी संख्या में पुलिस बल की मांग की गई थी वह पूरा नहीं किया गया जिसके चलते कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। सरकारी लापरवाही के चलते पर्याप्त पुलिस बल कार्यक्रम स्थल पर तैनात नहीं की गई है।

वही, आयोजक मंडल के द्वारा बाबा बागेश्वर के द्वारा आयोजित होने वाले दिव्य दरबार के बारे में कहा गया कि लाखों की संख्या में लोग बाबा का हनुमंत कथा सुनने पहुंच रहे हैं जिसके कारण भीड़ को नियंत्रित करना काफी मुश्किल हो गया है। किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो इसके कारण बाबा का दिव्य दरबार रद्द कर दिया गया। वहीं, बाबा के आगे होने वाले हनुमंत कथा कार्यक्रम के समय पर भी विचार किया जा रहा है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो।

Loading