बबरगंज में युवती के अपहरण का केस, तातारपुर से गायब हुईं मां-बेटी; इसी इलाके से छात्र लापता
जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
25 मार्च 2023
भागलपुर : शहर के दाे अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन के अपहरण व एक छात्र के लापता हाेने की शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें बबरगंज थाना क्षेत्र के मिरजानहाट निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 20 वर्षीय बेटी के अपहरण का केस दर्ज हुआ है। वहीं तातारपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट की रहने वाली एक महिला ने अपनी विवाहिता बेटी और नतनी के अपहरण का केस दर्ज कराया है। जबकि इसी क्षेत्र के उर्दू बाजार स्थित शिवगंगा कॉलोनी स्थित एक निजी लॉज में रह कर पढ़ाई करने वाला छात्र 15 मार्च से ही लापता है।
अब इन तीनों मामले में पुलिस अपनी ओर से छानबीन में जुट गयी है। बबरगंज थाना क्षेत्र के मिरजानहाट निवासी व्यक्ति ने बताया कि मेरी बेटी 21 मार्च की दोपहर एक बजे घर से टीएनबी कॉलेज के लिए निकली थी। तीन बजे के बाद भी वह नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू किए ताे कुछ पता नहीं चला। वहीं उनकी बेटी का मोबाइल भी स्विच ऑफ पाया गया। जब उन्होंने बेटी के कमरे की तलाशी ली तो कमरे में उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, पढ़ाई के सर्टिफिकेट व मार्कशीट नहीं मिले। उन्हें शक है कि उनकी पुत्री कहीं चली गयी है। डर है कि किसी तरह की घटना न हाे जाए।
तातारपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट निवासी एक महिला ने अपनी विवाहिता बेटी और नतनी के अपहरण का केस दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि 13 मार्च को वह अपनी बेटी लक्ष्मी देवी और दो साल की नतनी के साथ खाना खा रहे थे। तभी मेरे मोबाइल पर तिलकामांझी निवासी सुमन कुमार का फोन आया। कुछ देर बाद मेरी बेटी अपनी बच्ची को लेकर घर से निकल गयी। काफी देर तक जब वे दोनों वापस नहीं आये तो खोजबीन किए पर दोनों का पता नहीं चला। हमे आशंका है कि सुमन कुमार सहित उसके परिवार के लोगों ने मिलकर बेटी और नतनी को कहीं गायब कर दिया है।
वहीं एक अन्य मामले में तातारपुर थाना क्षेत्र के ही उर्दू बाजार स्थित शिवगंगा कॉलोनी स्थित एक निजी लॉज में रह कर पढ़ाई करने वाला छात्र विगत 15 मार्च से ही लापता है। मुंगेर के संग्रामपुर स्थित केंदुआ कमरगामा से पहुंची छात्र सौरभ की मां ने मामले में बेटे का अपहरण का केस दर्ज कराया है। बताया है कि 15 मार्च को मेरा बेटा जिला स्कूल के पास कम्प्यूटर क्लास करने निकला था। जिसके बाद से नहीं लौटा।