बिहार में भारी बारिश, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का आवास जलमग्न, तैरता मिला शराब का रैपर, सियासत तेज
राकेश कुमार/जून 26, 2021
पटनाः बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश की वजह से पटना के कई इलाकों में भारी जल जमाव हो गया है।
महज कुछ घंटों में शहर में 145 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इससे नाले ओवरफ्लो हो गए हैं। घरों में पानी घुस गया है। आम लोग के घर तो दूर उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास के अंदर भी पानी भर गया है।
बिहार विधान मंडल व मंत्रियों का आवास जलमग्न हो गया। कई इलाकों में जलजमाव के कारण स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता के अलावा कई मंत्रियों के सरकारी आवास में भी बारिश का पानी जमा हो गया। कई राजनेताओं के आवास में जलजमाव हो गया है। वहीं, मानसून की सबसे तेज बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। कहीं मेन होल खुले हैं तो कहीं घुटने तक पानी भर आया है। स्थिति ऐसी है कि उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के आवासीय परिसर में सिर्फ पानी ही दिख रहा है।
. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या माननीयों के आवास में शराब का इस्तेमाल होता है।
पटना के इको पार्क के पास माननीय डिप्टी सीएम रेणु देवी के सरकारी बंगले के भीतर बारिश के पानी में शराब की बोतल का डब्बा पानी में तैरते हुए दिख रहा था। उस रैपर पर 8 पीएम लिखा था। डिप्टी सीएम के आवास में शराब की बोतल का रैपर तैरने का वीडियो सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चा शुरू है। चर्चा यह है कि जब बिहार में करीब पांच सालों से शराब बंद तो फिर यह रैपर कहां से तैर रहा। रैपर की तस्वीर देखने में एकदम नया लग रहा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या माननीयों के आवास में शराब का इस्तेमाल होता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *