जनपथ न्यूज़ डेस्क
21 मार्च 2025
पटना: पटना के मशहूर हरिलाल स्वीट्स के मालिक संदीप के घर टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीम छापेमारी करने गई थी। टैक्स चोरी के मामले में हरिलाल के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की।
शहर की एक प्रतिष्ठित मिठाई दुकान के मालिक के घर छापेमारी करने गई आयकर विभाग की टीम को शराब मिल गई। आयकर टीम ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 8 बोतल शराब को जब्त कर लिया। पुलिस ने मिठाई दुकान के मालिक के बेटे महेश कुमार उर्फ संदीप मनकानी को भी गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी का पासपोर्ट एवं अन्य कागजातों की जांच में आरोपी का नाम संदीप मनकानी है।