जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
जून 25, 2022
नई दिल्ली: गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से एक इंटरव्यू में कहा कि इस मामले में लंबी लड़ाई के बाद “सत्य सोने की तरह सामने आया है।” उन्होंने कहा कि मामले में “झूठे आरोपों से 19 सालों तक मोदीजी को दर्द झेलते देखा है। गृहमंत्री ने कहा कि “18-19 साल की लड़ाई, देश का इतना बड़ा नेता एक शब्द बोले बगैर सभी दुखों को भगवान शंकर के विषपान की तरह गले में उतारकर सहन कर लड़ता रहा। मैंने मोदी जी को नजदीक से इस दर्द को झेलते हुए देखा है। क्योंकि न्यायिक प्रक्रिया चल रही थी तो सब कुछ सत्य होने के बावजूद भी हम कुछ नहीं बोलेंगे, बहुत मजबूत मन का आदमी ही ये स्टैंड ले सकता है।”
दंगों में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगे आरोपों को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताते हुए अमित शाह ने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपों को खारिज किया है। आप कह सकते हैं कि इस फैसले ने ये सिद्ध कर दिया है कि सभी आरोप राजनीतिक रूप से प्रेरित थे।”
78 total views, 3 views today