जनपथ न्यूज डेस्क/पटना

जितेन्द्र कुमार सिन्हा

08 जनवरी 2024

जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद की अध्यक्षता में रविवार को नागेश्वर कॉलोनी के रॉयल गार्डेन स्थित केन्द्रीय कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित करने, जीकेसी की स्थापना दिवस 01 फरवरी को मनाने, प्रदेश कार्यकारणी की बैठक आहूत करने, पटना जिला कार्यकारणी को पुनर्गठित करने, जीकेसी से नये सदस्यों का विस्तार करने संबंधित बिंदुओं पर सघन रूप से विचार विमर्श किया गया।

 

ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरी तैयारी सुनिश्चित करने, 01 फरवरी को ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समारोह आयोजित करने, 11 फरवरी को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाने, 02 फरवरी कम्बल वितरण करने, 03 पौधा रोपण करने और 04 फरवरी को भोज्य सामग्री गरीबों के बीच का वितरण करने, का निदेश देते हुए जीकेसी के पदाधिकारियों एवम प्रकोष्ठ को दायित्व सौंपा।

उन्होंने पूर्व की तरह जीकेसी के नए सदस्यों को जोड़ने की गति तेज करने के लिए बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक को दायित्व देते हुए सभी कार्यों को ससमय समीक्षा कर सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की जवाबदेही भी दी।

बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक, राष्ट्रीय अध्यक्ष (मानवाधिकार प्रकोष्ठ) नम्रता आनंद, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (मीडिया) जितेन्द्र कुमार सिन्हा, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय सचिव (कला संस्कृति प्रकोष्ठ) दीप श्रेष्ठ, राष्ट्रीय सचिव दिलीप कुमार सिन्हा, अध्यक्ष (आईटी प्रकोष्ठ) आशुतोष ब्रजेश, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश महान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलेश रंजन, पटना जिला उपाध्यक्ष आलोक वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष (कला संस्कृति प्रकोष्ठ) दिवाकर कुमार, पटना जिला महासचिव धनंजय प्रसाद सहित
अश्वनी कुमार वर्मा, रविन्द्र किशोर, एस के सिन्हा उर्फ पप्पू, सुबाला वर्मा, हरेंद्र (काजू), उज्जवल गौरव, अनुष्का वर्मा एवम रजत रंजन शामिल थे।

Loading

You missed