जनपथ न्यूज डेस्क
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना
01 अक्तूबर 2023
पटना: चौथा स्तंभ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का गठन कर पत्रकारों ने सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार डॉ पुरुषोत्तम कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। उक्त जानकारी यूनियन के संयोजक बैजू कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि रविवार को पटना स्थित जरासंध स्मारक में एक बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में “चौथा स्तंभ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन” का नामकरण किया गया और इसे अंग्रेजी में “Fourth Pillar of Working Journalist” नाम से जाना जायेगा।
बैठक में संयोजक बैजू कुमार ने यूनियन की पहचान चिन्ह “logo” पर सघन चर्चा के बाद logo पास किया गया। उन्होंने बताया FPWJU का नाम और लोगो सर्वसम्मति से लागू किया गया।
संयोजक बैजू कुमार ने यह भी बताया कि बैठक में उपस्थित पत्रकारों की परिचय के बाद अध्यक्ष मनोनयन के साथ नीति नियम पर बिंदुवार सहमति और निर्णय लिया गया। बैठक में जितेन्द्र कुमार सिन्हा, डॉ पुरुषोत्तम कुमार, राकेश कुमार, नरेश प्रसाद कर्ण, सन्नी कुमार शर्मा, रमेश प्रसाद सिंह,रिजवी, अमरेन्द्र कुमार, शशि कुमार, संजय कुमार गुप्ता, मुन्ना पंडित, बैजू कुमार, वकील कुमार, प्रिया मेहता एवं रौशन कुमार मेहरा शामिल थे।