भूतपूर्व नौकरशाह ऑर बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक हुए सम्मानित

कोरोना काल में प्रवासियों ऑर रामनगर के गरीबों, लाचारों, जरूरतमंदों के बीच रामनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में किए गए कार्यों ऑर प्रतिदिन उन गरीबों , प्रवासियों को भोजन उपलब्धता सुनिश्चित करने में बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा किए गए मदद ऑर कार्यों के आधार पर आज 26/01/2021 को हुए एक समारोह में माननीय एसडीपीओ रामनगर द्वारा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक ऑर पूर्व नौकरशाह अजय प्रकाश पाठक को सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता माननीय एसडीपीओ अर्जुन लाल ने किया। इस सुअवसर पर राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे, रामनगर विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी, पूर्व नौकरशाह अजय प्रकाश पाठक, अंचलाधिकारी , पुलिस निरीक्षक , प्रमुख , मुखिया संघ के अध्यक्ष,ऑर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
इस सुअवसर पर अन्य कई संघटन ऑर व्यक्तियों को मोमेंटम और प्रमाण पत्र माननीय अजय प्रकाश पाठक के हाथों दिलवाया गया।
अपने वक्तव्य में माननीय एसडीपीओ रामनगर श्री अर्जुनलाल ने बाबु धाम ट्रस्ट की भुरी भुरी प्रशंसा की ऑर अजय प्रकाश पाठक को सम्मानित भी किया।
आगे अपने वक्तव्य में बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक ऑर पूर्व नौकरशाह श्री पाठक ने रामनगर के गणमान्य लोगों ,पुलिस कर्मियों और कोरोना फाइटर्स के युवाओं , भागीदारों की भुरी भुरी प्रशंसा की।उन्होंने बताया की एसडीपीओ अर्जुन लाल के नेतृत्व में हुए इस पुनीत कार्यों की जानकारी तत्कालीन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को दिया साथ ही बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार सहित कई सीनियर पदाधिकारियों को दिया।
उन्होंने कहा कि कोई भी काम जो गरीबों , जरूरतमंदों के लिए इस रामनगर सहित चंपारण में चलाया जाएगा उसमें श्री पाठक अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक मदद करते रहेंगे।अपने संबोधन में अजय प्रकाश पाठक ने कहा कि एसडीपीओ अर्जुन लाल जी के इस पुनीत कार्यों में समन्वय हेतु अपने ट्रस्ट के कार्यकर्ता शशि भूषण मिश्रा, तपन मिश्रा, अशोक तिवारी आदी को लगाया था।
जिसमे कुछ कार्यकर्ताओं को एसडीपीओ अर्जुन लाल के द्वारा कोरॉना फाइटर्स सम्मान से सम्मानित भी किया गया।
आपको बताते चले कि बाबु धाम ट्रस्ट दशकों से गरीबों की सेवा करते आ रहा है। इसी क्रम में कोरोना काल में बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा भारी मात्रा में मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स, अनाज , दवा, वस्त्र ऑर भारी मात्रा में भोजन उपलब्ध कराई गई।
साथ ही चंपारण में व्यापक स्तर पर सेनेटाइजेशन कार्यकर्म चलाया गया।
अजय प्रकाश पाठक ने अपने चंपारण में गरीबों के सहायतार्थ कई कार्यकर्म किए।
उक्त सम्मान समारोह में कई गणमान्य लोग यथा पिंटू सिंह , संजय मिश्रा, बुलबुल सिंह, चिकित्सक चंद्रभूषण, राकेश राव, गिफी सिंह , शशि भूषण मिश्रा , अशोक तिवारी, रणविजय सिंह, शिशिर राय , पुलिस पदाधिकारी , अंचलाधिकारी सहित सैकड़ों लोग आदि मौजूद रहे।