जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Edited by: राकेश कुमार
7 जुलाई 2022

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के शास्त्री नगर स्थित इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम कमांड एंड कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के साथ ही उन्होंने 400 इमरजेंसी रिस्पांस वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों में से 100 वाहन पटना जिले को दिए जाएंगा, जबकि 300 वाहन अन्य जिलों में दिए जाएगा। बिहार में आपातकालीन सेवाओं के लिए अब सिर्फ डायल 112 नंबर रहेगा। अब आगजनी, दुर्घटना, पुलिस सहायता, मेडिकल इमरजेंसी समेत किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए सिर्फ 112 नंबर डायल करना होगा। इस नंबर पर पुलिस, अग्निशमन और एंबुलेंस से जुड़ी सेवाएं मिलेंगी। फिलहाल डायल 100 या 101 पर किये जाने वाले कॉल भी इसी कमांड एंड कंट्रोल रूम को ट्रांसफर होंगे। पुलिस अग्निशमन और एंबुलेंस सेवा के लिए 112 नंबर होगा।

स्टेट ऑफ द आर्ट केंद्रीय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी आज लोकार्पण किया गया। बता दे कि ‘डायल 112’ की गाड़ियां जिले के अलग-अलग इलाकों में गश्त करेगी। कंट्रोल रूम में कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक अधिकारी रहेंगे। बता दें कि, दो आईपीएस भी इसके लिए तैनात किए गए हैं। वहीं, आईजी वायरलेस को इसकी मॉनीटरिंग का जिम्मा दिया गया है। पुलिस विभाग के अनुसार, ‘डायल 112’ के लिए महिंद्रा की बोलेरो एसयूवी मंगाई गई हैं। यह गाड़ी GPS सुविधा से लैस है। इसमें रूट मैप देखने की भी व्यवस्था है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed