नालंदा जिले के नगरनौसा स्थित वलधा +2 हाई स्कूल में 300 जरूरतमंद परिवारों को कंबल व बच्चों में किताब का वितरण
गरीब परिवारों में देखने को मिली खुशी की लहर

नालंदा जिले के नगरनौसा स्थित वलधा +2 हाई स्कूल में 300 जरूरतमंद परिवारों को कंबल व बच्चों में किताब का वितर
जनपथ न्यूज़ डेस्क
10 जनवरी 2026
नगरनौसा (नालंदा): भीषण ठंड को देखते हुए गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन की ओर से शनिवार को वलधा +2 हाई स्कूल, नगरनौसा परिसर में कंबल एवं गर्म कपड़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल में पढ़ने वाले 300 गरीब विद्यार्थियों के परिजनों को कंबल वितरित किए गए और बच्चों को पढ़ाई के लिए किताबें भी दी गईं।

कार्यक्रम में फाउंडेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलास कुमार, कोषाध्यक्ष रेणु कुमारी, स्कूल के प्रधानाचार्य रसिक लाल चंद्रपाल, पंचायत समिति सदस्य संजय वर्मा, शिक्षक हरेंद्र कुमार प्रभाकर, प्रियतमा रंजन, सुनील कुमार, बब्लू सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

इस मौके पर गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलास कुमार ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से इस तरह के सामाजिक कार्य लगातार किए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि संस्था पिछले 13 वर्षों से पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मानवाधिकार के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। ठंड के मौसम में असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाना संस्था की प्राथमिकता है।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के जमीनदाता पंचायत के पूर्व मुखिया शिवनंदन प्रसाद की मूर्ति लगाने की घोषणा की और साथ ही संस्था की ओर से फरवरी माह में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

वलधा +2 हाई स्कूल के विद्यार्थियों के परिजनों को कंबल एवं बच्चों को पढ़ाई के लिए किताबें वितरित होने पर गरीब परिवारों में खुशी की लहर देखने को मिली ।

![]()



