जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
28 जनवरी 2023

भागलपुर : भारत में अभी हालांकि लोकसभा चुनाव में 394 दिन शेष बचे हैं लेकिन 2024 में अपनी-अपनी सरकार बनाने को लेकर सभी दल जी जान से जुटे हुए हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर भारत में 2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा और किस पार्टी की सरकार बनेगी। क्या कोई पार्टी अपने बलबूते सरकार बहुमत का आंकड़ा पार कर पाएगी या फिर मिली जुली सरकार बनेगी। इन सबके बीच भारत में मोदी सरकार को सत्ता से हटाने की कोशिश में कांग्रेस सहित विपक्ष की तमाम पार्टियां लगी हुई हैं। लेकिन इन पार्टियों की लाख कोशिशों के बाद भी मोदी सरकार एक बार फिर से केंद्र में अपनी वापसी करने में कामयाब होती दिख रही है। दरअसल, देश में कराये गये एक सर्वे के अनुसार अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाए तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार अपनी सरकार बना सकते हैं लेकिन 2019 की तुलना में इस बार थोड़ी सीटें जरुर कम होती दिख रही है। एक निजी संस्थान द्वारा सर्वे के दौरान देश में लगभग डेढ़ लाख लोगों के सैंपल लिये गये और मोदी सरकार से जुड़े कई सवाल लोगों से पूछे गए। इस सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों ने अपनी-अपनी बेवाक राय भी दी। इसी सर्वे में एक सवाल यह भी पूछा गया कि देश में अगर अभी लोकसभा चुनाव कराए जाएं तो किस पार्टी सरकार बनेगी। इस सवाल के जवाब में देश के लोगों ने एक बार फिर से एनडीए के पक्ष में अपना बहुमत दिया है। यानि अगर आज चुनाव होते हैं तो एक बार फिर से भाजपा केंद्र में बहुमत के साथ सरकार बनाने में सक्षम होती दिखती है। जबकि कांग्रेस का भी प्रदर्शन पहले की तुलना में सुधार आता दिख रहा है।

*मोदी को सबसे ज्यादा 53 प्रतिशत मतों के साथ सबसे बेहतर पीएम के तौर पर देख रही है जनता*: सर्वे रिर्पोट के मुताबिक भाजपा को कर्नाटक, महाराष्ट्र में बहुत ज्यादा नुकसान होने की संभावना है तो वहीं बिहार में भी भाजपा की सीटों में कमी होगी जबकि उत्तर प्रदेश, बंगाल और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों सहित उत्तर पूर्वी भारत में भाजपा पहले से ज्यादा सीटें जीतती नजर आ रही है। सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार आज चुनाव होते हैं तो एनडीए को 298 सीटें मिल सकती है और वोट प्रतिशत 43 प्रतिशत के करीब रह सकता है जबकि 2019 में हुए आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 303 सीटों पर जीत मिली थी और नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस को 2019 के चुनाव में 353 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। सर्वे में भारत जोड़ो यात्रा के कारण राहुल का कद भी बढ़ता दिख रहा है और कांग्रेस की स्थिति भी बेहतर होती दिख रही है, जिससे यूपीए को 153 सीटें मिल सकती है तो वहीं अन्य को 92 सीटें मिलने का दावा किया गया है। जाहिर है कि इस सर्वे के बाद भाजपा की चिंता थोड़ी बढ़ेगी तो वहीं यूपीए भी अपनी स्थिति को और बेहतर करने की कोशिश करेगा। 2024 के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरु कर दी है लेकिन लोकतंत्र में आखिरी मालिक जनता होती है, जो फिलहाल के सर्वे रिपोर्ट में मोदी को सबसे ज्यादा 53 प्रतिशत मतों के साथ सबसे बेहतर पीएम के तौर पर देख रही है।

Loading