रेखा गुप्ता के रूप में दिल्ली को मिला जमीनी समझ वाला मुख्यमंत्री: विजय कुमार सिन्हा
बिहार में भी होगी दिल्ली के नतीजों की पुनरावृत्ति : विजय कुमार सिन्हा
जनपथ न्यूज़
23 फरवरी 2025
दिल्ली में नई कैबिनेट के शपथ-ग्रहण समारोह के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दिल्ली में एक दशक की ‘आप-दा’ के बाद वादे और बहाने की जगह विश्वास, विजन और विकास की मानसिकता वाली सरकार बनी है । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रेखा गुप्ता जी के रूप में एक ऐसा मुख्यमंत्री मिला है । जिन्होंने संगठन, शासन और समाज तीनों क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर काम किया है । उन्होंने पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ में महासचिव और अध्यक्ष के रूप में छात्रहित में काम किया ।पार्टी के युवा मोर्चा, दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा और राष्ट्रीय महिला मोर्चा में संगठन का दायित्व निभाया । वे 2 बार निगम पार्षद भी रही हैं । सबसे बड़ी बात है कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि गैरराजनीतिक रही है ।इसके बावजूद वे यहां तक पहुंचीं हैं । यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है ।
श्री सिन्हा ने आगे कहा कि लोग याद करें कि इनसे पहले दिल्ली में एक महिला मुख्यमंत्री ही थीं । लेकिन उनके बारे में उनकी खुद पार्टी ही कहती थी कि ‘टेम्प्रोरी मुख्यमंत्री’ हैं । जबकि संविधान की शपथ लेने वाला कोई भी व्यक्ति टेम्प्रोरी नहीं होता, वह अपने छोटे या बड़े कार्यकाल के दौरान स्थायी ही माना जाता है । लेकिन केजरीवाल हों और इंडी गठबंधन के दूसरे नेता हों । वे केवल संविधान का मख़ौल बनाना जानते हैं । आने वाले दिनों में इनकी इस प्रवृत्ति का करारा जवाब बिहार की जनता देगी ।
श्री सिन्हा ने कहा कि आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के सक्षम नेतृत्व को मिले जनसमर्थन के कारण दिल्ली का मौसम बदला है । अब वहां डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में डबल गति से विकास होगा । स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और यातायात की विश्वस्तरीय व्यवस्था फिर से बहाल होगी । अब गरीब, युवा और महिलाओं के हित में काम होंगे । संकल्प-पत्र में जो भी वायदे किये गए थे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा ।बहाना नहीं बल्कि विकास, अब दिल्ली सरकार की पहचान बनेगी।