पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़मनेर

नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी पटना ने मनेर थाना का किया निरीक्षण, थाना परिसर में किया जनता दरबार का आयोजन

मनेर थाना में जनता से सीधे मिले नगर पुलिस अधीक्षक

नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी पटना ने मनेर थाना का किया निरीक्षण, थाना परिसर में किया जनता दरबार का आयोजन

जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
10 जनवरी 2026

पटना: नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना भानु प्रताप सिंह ने शनिवार को मनेर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र की कानून-व्यवस्था, लंबित मामलों की स्थिति, थाना रजिस्टर तथा विभिन्न शाखाओं के कार्यों की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के बाद थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचे और अपनी शिकायतें एवं समस्याएं पुलिस के समक्ष रखीं। एसपी भानु प्रताप सिंह ने स्वयं हर फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों के त्वरित व निष्पक्ष निपटान के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

नगर पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने पुलिस अधिकारियों को थाना स्तर पर पेट्रोलिंग बढ़ाने, अपराध नियंत्रण को लेकर प्रभावी रणनीति बनाए रखने और जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार रखने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि थानों में आने वाले हर व्यक्ति को सम्मान और न्यायपूर्ण सुनवाई मिले — यह विभाग की प्राथमिकता है।

Loading

Related Articles

Back to top button